Advertisement
18 February 2016

जेएनयू के समर्थन में विशाल मार्च, गुलाब से गुंडागर्दी का जवाब

www.facebook.com/standwithjnu

राजधानी दिल्ली के अलावा देश भर के कई संगठनों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने जेएनयू के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का विरोध किया है। मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक निकले इस विशाल मार्च के जरिये राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया कुमार की रिहाई के लिए भी आवाज उठाई। बड़ी तादाद में जेएनयू के पूर्व छात्रों और जेएनयू से सहानुभूति रखने वाले लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से निकले इस मार्च में हिस्सा लिया। 

इस मौके पर जेएनयू की छात्रसंघ उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने कहा कि आज हजारों की तादाद में लोग जेएनयू के समर्थन में आगे आए। अगर किसी को देशभक्ति सीखनी है तो जेएनयू से सीखनी चाहिए। यहां असहमति की आवाजों को जगह देने की जो परंपरा है उसे तबाह करने का हक किसी को नहीं। आरएसएस और बजरंग दल के गुंडे भय का माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैंं, हमें उनसे देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं है। विश्‍वविद्यालय को बदनाम करने की यह साजिश कतई कामयाब नहीं होगी। जेएनयू छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष सुचेता डे ने कहा कि भारत की झांकी देखनी हो तो जेएनयू में मिलेगी। देश के हरेक प्रांत, समाज, वर्ग और पृष्ठभूमि के ऐसे तमाम छात्रों को जेएनयू मौका देता है जो एेसे संस्थान के बगैर उच्च शिक्षा हासिल करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। जेएनयू के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम काे सुचेता ने रोहित वेमुला मामले में घिरी सरकार को बचाने की साजिश करार दिया है। 

राजद्रोह के आरोप में कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार देश में अपने दक्षिणपंथी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जेएनयू और इसके साथ जुड़े लोकतंत्र के विचार को खत्म करना चाहती है।

Advertisement

गौरतलब है कि आज के मार्च से कुछ ही घंटे पहले जेएनयू प्रशासन ने कैंपस के बाहर छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर मार्च निकालने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। लेकिन इसकी परवाह किए बगैर जेएनयू के छात्रों ने बढ़-चढ़कर इस मार्च में हिस्सा लिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 18 February, 2016
Advertisement