Advertisement
08 July 2017

पश्चिम बंगाल के दौरे पर गये बीजेपी के तीन सांसदों को पुलिस ने डिटेन किया

बशीरहाट में  कई दिनों से सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। हिंसा के बाद कोलकाता में बीजेपी और ममता बनर्जी के समर्थकों के बीच भी भिड़ हुई। बीएसएफ की टुकड़ियों की तैनाती के बावजूद उपद्रवियों ने बशीहाट के कई इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ की है,फिलहाल सुरक्षाबल हिंसा ग्रस्त इलाके में गश्त लगा रहे हैं.

आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने उस लड़के को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है जिसकी आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के बाद से इलाके में सांप्रदायिक तनाव शुरू हुआ है। बीजेपी का कहना है कि बशीरहाट के हिंसा में उसके एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है। इसके बाद ही मामले की जांच के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तीन सदस्यों की टीम को बशीरहाट भेजने का फैसला किया था। वहीं राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने नये सिरे से ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा, मैं चाहता हूं कि शांति बहाल हो, मैं जैसा हूं वैसा ही हूं। उन्होंने कहा कि दूसरे क्या कहते हैं मुझे परवाह नहीं है।  उत्तरी 24 परगना में हो रहे सांप्रदायिक हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर पक्षपात और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था। हांलाकि ममता सरकार ने अभी तक गृह मंत्रालय को हिंसा की रिपोर्ट नहीं भेजी है। इसके साथ ही ममता ने केंद्र से भेजी गई अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियों को भी लेने से इनकार कर दिया है

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Three, BJP MP, detained, Kolkata Airport, तीन, सांसद, बीजेपी, डिटेन
OUTLOOK 08 July, 2017
Advertisement