Advertisement
18 April 2015

रैली से पहले राहुल मिले किसानों से

संजय रावत

राहुल गांधी के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट भी थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और मध्यप्रदेश के किसानों के शिष्टमंडल से मुलाकात की और अपने आवास पर किसानों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। कांग्रेस उपाध्यक्ष रविवार को किसान रैली को संबोधित करेंगे जिसे राहुल को नये सिरे से पेश करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है जो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी  नये सिरे से जान फूंकने का प्रयास करेंगे। सचिन पायलट ने कहा, किसान रैली एेतिहासिक होगी। इसमें देश भर से दिल्ली में लाखों की संख्या में किसान हिस्सा लेंगे। जिस तरह से कुछ लोगों के फायदे के लिए किसानों को ठगा जा रहा है, हम उसे लेकर भाजपा का पर्दाफाश करना चाहते हैं। पायलट ने कहा, भाजपा छोटे किसानों की जमीन हथियाने की साजिश कर रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि किसान रैली के अलावा राहुल लोकसभा में भी बोलेंगे और उम्मीद की जा रही है कि बजट सत्र के दूसरे हिस्से के शुरू होने पर वह सरकार को निशाने पर लें। अवकाश से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष के लिए रविवार की किसान रैली एक बड़ा कार्यक्रम होगा जिसके जरिये वह आमजन से रूबरू होंगे। पार्टी ने इस रैली में बड़ी संख्या में समर्थकों को जुटाने के लिए पूरी ताकत झोक दी है।

राहुल से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में भट्टा परसौल गांव के किसान भी शामिल थे जहां 2011 में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ राहुल ने पदयात्राा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: किसान रैली, राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, सचिन पायलट, किसान, भूमि अधिग्रहण बिल
OUTLOOK 18 April, 2015
Advertisement