Advertisement
21 November 2016

विश्व भारती ने आकाशवाणी से मिलाया हाथ

एआईआर और विश्वभारती के बीच एमओयू (सहमति पत्र) के मुताबिक विश्वविद्यालय सुबह और शाम के प्रसारण के लिए एक एक घंटे के दो कार्यक्रम तैयार करेगा। अग्रणी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एक विश्वभारती पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन में स्थित है।

 आकाशवाणी का बांग्ला संस्कृति के समृद्ध केंद्र शांतिनिकेतन में पहले से एक रेडियो स्टेशन है। अधिकारियों के मुताबिक एमओयू पर हस्ताक्षर के वक्त प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश और विश्वभारती के कुलपति स्वप्न दत्ता सहित, दोनों ओर से वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। समझौते के बाद प्रकाश ने ट्वीट किया विश्वभारती और प्रसार भारती साथ आए - रेडियो और टीवी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए हुआ समझौता। प्रसार भारती प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ऑल इंडिया रेडियो शांतिनिकेतन जल्द ही एक संपूर्ण स्टेशन होगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लोक प्रसारक, प्रसार भारती, अग्रणी विश्वविद्यालय, विश्वभारती, आकाशवाणी, सांस्कृतिक विरासत
OUTLOOK 21 November, 2016
Advertisement