Advertisement
13 November 2017

एनजीटी का निर्देश, एक दिन में केवल 50 हजार लोग ही कर सकेंगे वैष्णो देवी के दर्शन

FILE PHOTO.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नया निर्देश पारित करते हुए वैष्णो देवी आने जाने वालों की तादाद तय कर दी है। एनजीटी ने कहा है कि वैष्णो देवी के पास नया निर्माण नहीं किया जाएगा।

ट्रिब्यूनल ने कहा कि वैष्णो देवी में एक दिन में सिर्फ 50 हजार यात्री ही दर्शन करें। ट्रिब्यूनल ने कहा कि यदि संख्या तय सीमा से अधिक होती है तो तीर्थयात्रियों को कटरा या अर्द्धकुमारी में रोक दिया जाएगा।

एनजीटी ने कहा है कि वैष्णो देवी में केवल पैदल चलने वालों और बैट्री से चलनेवाली कार के लिए एक विशेष रास्ता 24 नवंबर से खोला जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NGT, Vaishno Devi, 50, 000
OUTLOOK 13 November, 2017
Advertisement