Advertisement
28 April 2015

पंजाब में रेल यातायात आज भी बाधित

गूगल

बीकेयू (यू )के महासचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि बीकेयू (एकता) , बीकेयू (उगराहां) और किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसान मानसा रेलवे स्टेशन, बरनाला में बरनाला चौकी और अमृतसर में देवी दासपुरा में रेल पटरियों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे रेल यातायात बाधित है।

रेल अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर और बठिंडा समेत विभिन्न स्थानों को जाने वाली कई ट्रेनों का सफर रेल पटरियों पर रूकावट के कारण कम कर दिया गया है। ये ट्रेनें निर्धारित गंतव्यों के पहले से ही लौट आएंगी। जो लोग टिकट रद्द करना चाहते हैं, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

सिंह ने बताया कि प्रदर्शन आज शाम चार बजे तक चलेगा और उसके बाद किसानों की एक सभा में भावी कार्ययोजनाएं तय की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 किसान एहतियात के तौर पर हिरासत में लिए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गेंहू, केंद्र सरकार, मानसा, बरनाला, अमृतसर, रेल यातातात, भारतीय किसान यूनियन
OUTLOOK 28 April, 2015
Advertisement