Advertisement
21 February 2015

तेजाब हमलों की सुनवाई में समय सीमा होगी तय

पीटीआई

दिल्ली में एसिड हमलों के पीडि़तों पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय एसिड हमलों के मामलों की समयबद्ध जांच और सुनवाई के लिए सीआरपीसी में उपयुक्त संशोधन की दिशा में काम कर रहा है।

राजनाथ ने कहा कि  मैंने पहले ही इस बारे में राज्य सरकारों को लिखा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे अपराध में शामिल लोगों को अधिकतम दंड सुनिश्चित हो। सम्मेलन में बड़ी संख्या में एसिड हमलों के कई पीडि़तों ने हिस्सा लिया। 

देश में प्रतिमाह एसिड हमलों के अनुमानित 400 मामले दर्ज किे जाते हैं। एकतरफा प्रेम या बदला लेने के ल‌िए आसानी से म‌िलने वाले हथ‌ियार के रूप में तेजाब का इस्तेमाल क‌िया जाता है। हालांक‌ि इसकी खुली ब्र‌िक्री पर रोक लग चुकी है लेक‌िन अपराध‌ियों के ल‌िए इसे हास‌िल करना मु‌श्किल नहीं है। ऐसे में सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों को कड़ा दंड मिल सके। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तेजाब, एस‌िड‌, अपराधी, समय, सरकार, गृह व‌िभाग
OUTLOOK 21 February, 2015
Advertisement