Advertisement
22 August 2016

सांसदों-विधायकों को फ्री टिकट बंद हो तो बढ़ जाएगी रेलवे की आय

google

 

आम बजट में रेल बजट शामिल करने के बाद सरकार रेलवे की आय को बढ़ाने पर गंभीरता से प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम ने उसने जनता से आय बढ़ाने को लेकर राय मांगी है। लोग इसमें उत्‍साह से भाग लेकर अपनी बेबाक राय रख रहे हैं। अधिकांश लोगों ने रेलवे की जमीन में खेती करने का सुझाव भी दिया है।

सबसे अहम बात जो सामने आई है वह यह है कि लोगों ने रेलवे कर्मचारियों, सांसदों, विधायकों की फ्री यात्रा खतम करने का सुझाव देते हुए रेलवे में टिकट को लेकर होने वाले भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने को कहा है।

Advertisement

कुछ लोगों ने रेलवे स्‍टेशनों को बिजनेस के हिसाब से विकसित करने की बात कही है। कुछ अन्‍य सुझाव आए जिनमें रेलवे का स्‍क्रैप बेचने, स्‍टेशनों और ट्रेनों में विज्ञापन करने, आरओबी के नीचे दुकान बनाने की सलाह शामिल है। उल्‍लेखनीय है कि विदेशों में 10 से 20 फीसदी की आय रेलवे किराया के अलावा हासिल कर लेती है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रेलवे, सुझाव, रेल मंत्रालय, सांसद, विधायक, केंद्र सरकार, पीएम मोदी, अाम बजट, रेल बजट, rail budget, rail ministry, MLA., MP, pm modi, free ticket, income
OUTLOOK 22 August, 2016
Advertisement