Advertisement
25 January 2017

पीएम ने कभी एनसीपी को ‘करप्‍ट’ कहा, अब शरद पद्म विभूषण के लिए नामित

google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अक्‍टूबर, 2014 को महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए एनसीपी को ‘नैचुरली करप्‍ट पार्टी’ करार दिया था। हालांकि उसी समय शरद पवार ने कहा था कि वह ‘निजी हमले’ कर पीएम के पद की गरिमा का अपमान कर रहे हैं।

मोदी ने प्रचार के दौरान कहा था कि एनसीपी एक राष्‍ट्रवादी पार्टी नहीं, बल्कि एक भ्रष्‍टाचारवादी पार्टी है। उन्‍होंने अपने भाषण में कहा था, एनसीपी प्राकृतिक रूप से भ्रष्‍ट है। जब से पार्टी पैदा हुई है कुछ नहीं बदला है, उनके नेता भी वैसे ही रहे हैं।

क्‍या आप जानते हैं कि उनकी घड़ी (पार्टी का चुनाव चिन्‍ह) का मतलब क्‍या है? घड़ी 10 बजकर 10 मिनट दिखाती है जो बताती है कि 10 सालों में उन्‍होंने अपनी भ्रष्‍टाचारी गतिविधियां 10 गुना बढ़ा ली हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, एनसीपी, करप्‍ट, शरद पवार, पद्म विभूषण, नामांकन, pm modi, ncp, sharad pawar, corruption, padam award, nomination
OUTLOOK 25 January, 2017
Advertisement