Advertisement
07 December 2016

हैकरों ने राहुल, कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को पांच देशों से संचालित किया :पुलिस

गूगल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को ट्विटर मुख्यालय से करीब तीन-चार दिन पहले उन इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पतों पर जवाब मिला था, जिनका इस्तेमाल हैकरों ने इन अकाउंट से अपमानजनक ट्वीट करने में किया था।

अधिकारी ने बताया, हमें पता चला कि जिन आईपी पतों से अकाउंट तक पहुंचा गया था वे हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं। ट्विटर हैंडल लॉग से जाहिर होता है कि दोनों अकाउंट पांच देशों...स्वीडन, रोमानिया, अमेरिका, कनाडा, थाईलैंड से संचालित किए गए। हम इन देशों के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को पत्र लिखेंगे कि इन्हें इस्तेमाल करने वालों का ब्योरा हमसे साझा किया जाए और ताकि जांच आगे बढ़ सके।

अधिकारी ने बताया कि डेटा के विश्लेषण से जाहिर होता है कि इन देशों से 30 नवंबर को रात सवा नौ बजे से रात साढ़े नौ बजे तक और एक दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से अकाउंट में सेंध लगाई गई।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि यदि पुलिस को आवश्यक ब्योरा नहीं मिला तो वे सहायता के लिए इन देशों में सक्षम अदालतों को अनुरोध पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

अधिकारी के मुताबिक पुलिस को कांग्रेस के सर्वर से पार्टी की वेबसाइट का लॉग ब्योरा मिलना अभी बाकी है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से ईओडब्ल्यू को दो शिकायतें मिलने के बाद दो ट्विटर अकाउंट हैक किए जाने के सिलसिले में पुलिस ने दो प्राथमीकियां दर्ज की थी।

राहुल का ट्विटर अकाउंट 30 नवंबर को हैक किया गया था और कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गई थी। पार्टी ने दावा किया था कि एक दिसंबर को उनका ईमेल अकाउंट भी हैक कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक दोनों मामले आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत दर्ज हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, कांग्रेस
OUTLOOK 07 December, 2016
Advertisement