Advertisement
29 June 2018

अब Whatsapp ग्रुप में बढ़ेगा एडमिन का दबदबा, ये होंगे बदलाव

मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में फिर कुछ नए फीचर जुड़ने वाले हैं। नए फीचर में ग्रुप एडमिन को और भी ज्यादा अधिकार मिलने वाला है।

एनडीटीवी के मुताबिक, यह फीचर ऐंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.18.201 पर और आईफोन के लिए स्टेबल वर्जन 2.18.70 पर रोल आउट कर दिया गया है।

नए फीचर से किसी वॉट्सऐप ग्रुप के ऐडमिन उस ग्रुप के सदस्यों द्वारा भेजे जाने वाले संदेश को नियंत्रित कर सकेंगे। जल्द ही यह फीचर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

Advertisement

दरअसल, यह फीचर ग्रुप सेटिंग मेन्यू में एक नए विकल्प के तौर पर जोड़ा गया है जिसे सेंड मैसेजेस का नाम दिया गया है। इसमें मैसेज भेजने के लिए ग्रुप के ऐडमिन्स या सभी सदस्यों का चुनाव किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस फीचर को कुछ ही दिनों में सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

इसके अलावा वॉट्सऐप पर किसी अन्य ऐडमिन द्वारा ग्रुप के क्रिएटर को हटाने का ऑप्शन भी हटा दिया गया है। इससे पहले ग्रुप में ऐडमिन को ग्रुप का डिस्क्रिप्शन चेंज करने और ऐडमिन परमिशन को हटाने का नियंत्रण दिया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: whatsapp group, admins, sends, messages, changes
OUTLOOK 29 June, 2018
Advertisement