Advertisement
09 March 2016

देश छोड़ चुके हैं विजय माल्या, एजी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

अटार्नी जनरल ने अदालत को बताया, ‘मैंने सीबीआई से भी इस बारे में पूछा है। माल्या 2 मार्च को ही देश छोड़ चुके थे, जिस दिन हमने उनका पासपोर्ट जब्त करने के लिए आवेदन किया था। ब्रिटेन में उनकी अकूत संपत्ति है। लिहाजा वह वहीं हो सकते हैं।’

न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और न्यायमूर्ति रोहिंगटन एफ. नरीमन की खंडपीठ ने  17 बैंकों की साझा अपील पर माल्या को नोटिस जारी करते हुए अटार्नी जनरल से कहा कि वह अदालत में पेश होकर अपना पासपोर्ट जमा करवाएं। खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 30 मार्च को तय करते हुए कहा, ‘इस मुकाम पर हम उसे एक नोटिस देंगे। आप यह नोटिस उन तक पहुंचाएं, तब अगली तारीख को हम देखेंगे कि क्या करना चाहिए। आप उनसे अदालत आने के लिए कहिए।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुप्रीम कोर्ट, विजय माल्या, अटार्नी जनरल, Bank Defaulter, Supreme Court, Vijay Malya, United Bevaries
OUTLOOK 09 March, 2016
Advertisement