Advertisement
03 May 2021

भारत में 2-3 महीने और रहेगी वैक्सीन की किल्लत, पूनावाला बोले- जुलाई से पहले नहीं बढ़ेगी निर्माण क्षमता

देश में कोविड महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं कोविड वैक्सीन की किल्लत भी होती जा रही है। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि भारत को अगले कुछ महीनों तक वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ वैक्सीन निर्माण की क्षमता जुलाई से पहले नहीं बढ़ने वाली है। आपको बता दें कि भी 6 से 7 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है।

फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि उन्होंने ऑर्डर की कमी की वजह से पहले क्षमता का विस्तार नहीं किया था। इस कारण से वैक्सीन की कमी का संकट जुलाई के तक जारी रहेगी।

 उन्होंने कहा, "कोई ऑर्डर नहीं था। हमें नहीं लगता था कि हमें एक साल में 100 करोड़ से अधिक खुराक बनाने की जरूरत है।" उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को जनवरी में दूसरी लहर की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आगे कहा, "हर कोई वास्तव में महसूस कर रहा था कि भारत में महामारी खत्म होने के कगार पर थी।"

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vaccine shortage, Covid Vaccine, Adar Poonawala, वैक्सीन की किल्लत, अदार पूनावाला
OUTLOOK 03 May, 2021
Advertisement