Advertisement
11 May 2016

यूपीएससी में सफल अंसार ने आखिर क्‍यों अपने लिए एक बार हिंदू नाम चुना

google

परीक्षा में चयनित अंसार हालांकि अब सरकारी सेवा में रहते हुए मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। गरीबी में पले बढ़े अंसार के घर में शिक्षा का कोई उचित माहौल नहीं था। महाराष्‍ट्र के सूखा प्रभावित मराठवाड़ा इलाके के जालना जिले के शेलगांव गांव के निवासी अंसार के पिता ऑटोड्राइवर हैं। उन्‍होंने तीन निकाह किए। पैसे को लेकर अंसार की मां के साथ अक्‍सर मारपीट भी की। उन्‍होंने दो बहनों की शादी 14 से 15 साल की उम्र में कर दी । ऐसी तंगहाली और मुश्किल भरे जीवन के बीच अंसार ने बेहतर नौकरी करने की ठानी और सफल हुए। गैरेज चलाने वाले भाई ने इनका बहुत सहयोग किया। अपनी सफलता का सारा श्रेय वह अपने भाई को देते हैं। फर्ग्‍युसन से पालिटिकल साइंस की पढ़ाई करने वाले अंसार कहते हैं कि वह गरीब, पिछड़े और अल्‍पसंख्‍यक वर्ग से आते हैं। सो वह गरीब और पिछड़ों के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। अंसार पिछड़ा वर्ग से हैं। सो उनके मन में आईएएस की पोस्टिंग की चाह है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सिविल सर्विस परीक्षा, मुस्‍िलम युवक, अंसार अहमद शेख, pune, ansar ahmad shekh, upsc, muslim, shubham.
OUTLOOK 11 May, 2016
Advertisement