Advertisement
17 July 2020

कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, 3 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के नागनाद शिमर इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराए हैं। वहीं तीन जवान घायल हो गए हैं। मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से हैं। उनके हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हो गए हैं। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर पुलिस और आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इस बीच दहशतगर्दों ने गोलीबारी कर दी।

जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुलगाम में चल रहें मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया (कुल 3 आतंकवादी मारे गए )।हथियारों और गोला-बारूद सहित घटती सामग्री बरामद हुई। सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू और कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए और उन्हें सेना के अस्पताल में पहुंचाया गया। मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से हैं।

Advertisement

इस माह 7 मुठभेड़ में अब तक लगभग 14 आतंकी मारे जा चुके हैं। 13 जुलाई को अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2 सदस्य मारे गए। इनमें से एक पाकिस्तानी था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू-कश्मीर, कुलगाम एनकाउंटर, आतंकी, मुठभेड़, सुरक्षाबल, भारतीय सेना, Three militants were killed, encounter, J-K, security personnel injured
OUTLOOK 17 July, 2020
Advertisement