Advertisement
27 May 2021

'पुष्पक' के गुजरते हीं भरभराकर गिर गया रेलवे स्टेशन, 110 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से जा रही थी ट्रेन

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ट्रेन के गुजरने से रेलवे स्टेशन ही भरभराकर गिर पड़ा। नेपानगर और असीगढ़ के बीच से गुजर रही पुष्पक एक्सप्रेस से चांदनी रेलवे स्टेशन में कंपन महसूस हुई और कुछ देर में ही देखते-देखते स्टेशन गिर गया।

हादसे में किसी की जान नहीं गई है। ये ट्रन अपनी सामान्य स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी। एमपी के बुरहानपुर में ये हादसा बुधवार को हुआ है। बुरहानपुर का ये स्टेशन साल 2007 में बनाया गया था। इसे मुंबई-दिल्ली रेलवे मार्ग का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन माना जाता है।   

नेपानगर से पुष्पक एक्सप्रेस गुजर रही थी। यहां से 5 किलोमीटर दूर चांदनी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म और दीवारों में कंपन होने लगा। कुछ देर में स्टेशन के सामने वाला हिस्सा गिर गया। जिस वक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए एएसएम बाहर निकले थे, उसी वक्त ये हादसा हुआ। इस वजह से नुकसान नहीं हुआ। 

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: This railway station, Pushpak Express Train, Madhya Pradesh
OUTLOOK 27 May, 2021
Advertisement