Advertisement
01 June 2016

पॉल्‍यूशन से पीला होता जा रहा संगमरमरी ताज, एनजीटी ने थमाया नोटिस

google

हरित अधिकरण ने नगर प्राधिकरणों को आगरा और पर्यावरण के मद़देनजर संवेदनशील ताज के समानांतर क्षेत्र के निकट खुले में नगरपालिका के ठोस कचरे को नहीं जलाने का निर्देश दिया है। एनजीटी प्रमुख न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य को नोटिस जारी करते हुए उनसे दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।

यह आदेश आगरा के रहने वाले पर्यावरण कार्यकर्ता डी के जोशी की उस याचिका पर आया है, जिसमें उन्होंने आईआईटी कानपुर, जाॅर्जिया प्रौद्योगिकी संस्थान और विस्काॅन्सिन विश्वविद्यालय के संयुक्त अध्ययन का हवाला दिया है। इस अध्ययन के अनुसार धूल के साथ भूरे और काले कार्बन के कारण 17वीं शताब्दी का सफेद संगमरमर का यह बेजोड़ स्मारक पीला पड़ रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ताजमहल, प्रदूषण, एनजीटी, केंद्र, नोटिस, पीला, सफेद संगमरमर, tajmahal, pollution, yellow, ngt, central government, white colour
OUTLOOK 01 June, 2016
Advertisement