Advertisement
16 July 2017

गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें राज्य सरकारेंः पीएम

google

प्रधानमंत्री ने सभी दलों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सहयोग को कहा है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को बचाया नहीं जाना चाहिए जिसके चलते राजनैतिक नेताओं की छवि लगातार गिरती जा रही है। उन्होंने उत्तर  पूर्व के राज्यों में बाढ़ पर भी चिंता जताते हुए कहा कि सेना को इसके लिए तैयार रखा गया है और राज्यों को पूरी मदद दी जाएगी। पीएम ने जीएसटी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

चीन की रणनीति बताए सरकार

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सभी दलों से संचालन में सहयोग की अपील की। कांग्रेस के गुलाम नबीं आजाद ने कहा कि उन्होंने मांग की है कि कश्मीर पर सदन में चर्चा के दौरान पाकिस्तान के साथ चीन का भी जिक्र होना चाहिए। आंतरिक सुरक्षा पर कश्मीर पर जो हालात खराब हुए हैं उसमें सरकार ने बातचीत के सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं। सरकार एलीमेशन की नीति पर चल रही है उस पर हम साथ नहीं है। गोरक्षा, महिलाओँ की सुरक्षा, मध्यप्रदेश समेत देश के किसानों, गुजरात के टैक्सटाइल्स कर्मचारियों के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार को फैसला करना है कि चीन के साथ कूटनीतिक तरीके से कैसे निपटना है। सरकार के सदन को इसकी जानकारी देना चाहिए। इस सत्र में सरकार 16 बिल पास कराना चाहती है लेकिन तीन बिल ही हम जरूरी समझते हैं। आधार से सूचना लीक हो रही है, इस पर राइट टू प्राइवेसी को लेकर बिल आऩा चाहिए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM, cow vigilantism, all party, states, गो रक्षा, कार्रवाई, राज्य
OUTLOOK 16 July, 2017
Advertisement