Advertisement
10 May 2021

सोनिया का मोदी सरकार पर आरोप- केंद्र ने राज्यों के मत्थे मढ़ी टीकाकरण की जिम्मेदारी, झाड़ लिया अपना पल्ला

file photo

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने महामारी से निपटने में दायित्वों से पल्ला झाड़ते हुए टीकाकरण का जिम्मा राज्यों को सौंप दिया है। हाल में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और कोविड-19 की स्थिति पर विचार के लिए कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने यह बात कही।

गांधी ने बैठक में कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि मोदी सरकार जिम्मेदारियों से भाग रही है और उसने टीकाकरण के दायित्व सभी राज्यों पर डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।

उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि केंद्र सरकार देश में सभी नागरिकों को निशुल्क कोरोना टीका उपलब्ध कराए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्र सरकार, सोनिया का मोदी पर आरोप, कोरोना की तीसरी लहर, मोदी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, निशुल्क कोरोना टीकाकरण, Central government, Sonia accused Modi, third wave of corona, Modi government, Prime Minister Narendra Modi, Sonia Gandhi, free
OUTLOOK 10 May, 2021
Advertisement