Advertisement
20 June 2022

देश में बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 12781 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 76000 के पार, 18 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। लेकिन आज नए मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,781 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े जारी किए हैं।

इससे पहले कल यानी रविवार को 12,899 नए रिकॉर्ड किए किए गए थे। एक्टिव केसों की संख्या 4226 बढ़कर 76,700 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी की दर 2.62% है।

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या पिछले 24 घंटे में 8,537 रही. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, कोरोना को मात देने वालों में सबसे ज्यादा 3085 लोग महाराष्ट्र में रहे। इसके बाद केरल में 2204 और दिल्ली में 1104 मरीज कोरोना की चपेट से बाहर आए। देश में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 196.18 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

Advertisement

देश में एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों में 0.18 फीसदी बनी हुई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1161 केरल में बढ़े हैं। उसके बाद महाराष्ट्र में 918, तमिलनाडु में 449, दिल्ली में 423 सक्रिय केस दर्ज किए गए।   

मौतों की बात करें तो कुल दर्ज 18 मौतों में से 11 मौतें वो हैं, जो केरल में पिछले दिनों हुईं लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ी हैं। इसके अलावा दिल्ली में 3 और कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और पंजाब में 1-1 व्यक्ति की जान कोरोना की वजह से गई। सरकार रिकॉर्ड में अब तक कुल 5,24,873 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।

राज्यों के हिसाब से देखें तो राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना से संक्रमित 1530 नए मरीज मिले थे और तीन की मौत की पुष्टि हुई थी। संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो गई थी। यह संक्रमण दर 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड के मामले 1300 से ज्यादा आए हैं। शनिवार को दिल्ली में 1534 मरीज मिले थे जबकि संक्रमण दर 7.71 प्रतिशत थी। शुक्रवार को 1797 केस मिले थे जो करीब चार महीने में एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले थे और संक्रमण दर 8.18 फीसदी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Corona Virus Updates, Corona Virus In India
OUTLOOK 20 June, 2022
Advertisement