Advertisement
14 July 2016

शिरडी का हवाईअड्डा अक्तूबर से शुरु होने की उम्मीद

गूगल

महाराष्ट्र हवाईअड्डा विकास प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक विश्वास पाटिल ने यह बात कही। पाटिल ने हवाईअड्डे पर कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए कल शिरडी का दौरा किया। हवाईअड्डे पर कार्य अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने संबद्ध अधिकारियों के साथ बैठक भी की। पाटिल ने कल शाम संवाददाताओं को बताया,  विभिन्न विभागों से अनुमति लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एक बैठक में इस पर चर्चा की गई थी जहां हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उदघाटन के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) के लिए टावर खड़ा कर दिया गया है और टर्मिनल भवन का काम 250 मीटर तक पहुंच गया है और इसे अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। तब तक टर्मिनल की उंचाई करीब 1,000 मीटर तक पहुंच जाएगी। पाटिल ने कहा कि सुरक्षा तंत्र के लिए एक आधुनिक मशीन स्थापित की जाएगी। एक्स-रे मशीन स्थापित की जा चुकी है, जबकि एक विशेष अग्निशमन मशीन आस्ट्रेलिया से आयात की जाएगी। उन्होंने कहा,  अभी तक 225 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और 100 करोड़ रुपये लागत के काम अब भी लंबित हैं। यह हवाईअड्डा 900 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है जहां 2,500 मीटर का रनवे होगा जिसे बढ़ाकर 3200 मीटर तक किए जाने की संभावना है। शिरडी हवाई अड्डा जल्द ही परिचालन में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, सिंगापुर और दुबई जैसे देशों से कई श्रद्धालु साईबाबा धाम आने के लिए हवाई सेवाओं के बारे में पूछताछ करते हैं और अब वे मुंबई और दिल्ली हवाईअड्डों से विमान से यहां पहुंच सकते हैं।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shirdi, Airport, शिरडी, हवाई अड्डा
OUTLOOK 14 July, 2016
Advertisement