Advertisement
25 February 2016

राष्ट्रपति का 26-27 फरवरी को केरल दौरा

आउटलुक

26 फरवरी को राष्ट्रपति कोट्टायम स्थित सीएमएस कॉलेज के 200 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वे कोच्चि में केरल सरकार के अभियोजन निदेशालय द्वारा आयोजित 1860 में बने भारतीय दंड संहिता के 155वें वर्ष पूरे होने के मौके पर विदाई भाषण के साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे। 

27 फरवरी, 2016 को राष्ट्रपति केंद्र सरकार के समर्थन से राज्‍य सरकार द्वारा क्रियान्वित कोडुंगल्‍लूर स्थित मुजीरिस विरासत परियोजना का उद्घाटन करेंगे। (मुजीरिस केरल के पश्चिमी समुद्री तट पर प्राचीन काल का बड़ा बंदरगाह था।) नई दिल्‍ली लौटने से पहले वे कोझिकोड के एक समारोह में केरल सरकार की विभिन्‍न योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इन योजनाओं में शामिल हैं- डिजीटल एम्‍पावरमेंट कैम्‍पेन के तहत डिजिटल स्‍टेट, यूएल साइबर पार्क, जेंडर पार्क और कनिवू’ (करूणा) योजना। पार्क को राज्‍य के श्रम सहकारी विभाग ने पहले साइबर पार्क के रूप में स्‍थापित किया है।
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केरल, राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी, योजना
OUTLOOK 25 February, 2016
Advertisement