Advertisement
22 August 2021

रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति की अपील- महिला सुरक्षा की दिशा में खुद को करें समर्पित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रक्षाबंधन के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोगों को राष्ट्र निर्माण में हिस्सेदारी बढ़ाते हुए महिला सुरक्षा की दिशा में अपने आप को समर्पित करना चाहिए ।

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच प्रेम, समर्पण एवं विश्वास का प्रतीक है।

कोविंद ने आगे कहा, ‘‘ यह त्योहार हमारे समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है। इस विशेष मौके पर हमें अपने आप को राष्ट्र निर्माण के कार्य में हिस्सेदारी बढ़ाकर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए।’’

Advertisement

राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘इस मौके पर हमें ऐसे सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण में योगदान करने का संकल्प लेना चाहिए जहां महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया जाता हो और उनकी आकांक्षाओं को निर्बाध रूप से पूरा किया जाता हो ।’’

कोविंद ने भारत और देश से बाहर रहने वाले नागरिकों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा बंधन, महिला सुरक्षा, President Ram Nath Kovind, Raksha Bandhan, Women's Safety
OUTLOOK 22 August, 2021
Advertisement