Advertisement
28 March 2016

56 विभूतियों को पद्म सम्मान दिया राष्ट्रपति ने

पीआईबी

रिलायंस समूह के संस्‍थापक श्री धीरूभाई अंबानी (मरणोपरांत), प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री अविनाश कमलाकर दीक्षित, पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगमोहन, प्रसिद्ध नृत्यांगना यामिनी कृष्‍णमूर्ति और धर्मगुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक श्री श्री रविशंकर का पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध वास्तुकार हफीज कॉन्ट्रेक्टर, पत्रकार एवं पूर्व सांसद बरजिंदर सिंह हमदर्द, प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर, उद्योगपति पालोंजी शापूरजी मिस्‍त्री, देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, देश के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय, प्रसिद्ध वैज्ञानिक ए वेंकट रामा राव और प्रसिद्ध चिकित्सक डी नागेश्वर रेड्डी को पद्म भूषण से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति ने जिन 43 शख्सियतों को पद्म श्री से सम्मानित किया उनमें झारखंड की चैंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी, राजस्‍थान के कालबेलिया नृत्य को दुनिया में पहचान दिलाने वाली गुलाबी सपेरा शामिल हैं। इनके अलावा अभिनेता अजय देवगन और पीयूष पांडे, उद्योगपति दिलीप सांघवी, शिक्षाविद और स्तंभकार पुष्पेश पंत, पत्रकार अशोक मलिक और गायिका मालिनी अवस्‍थी भी पद्म श्री से सम्मानित होने वालों में शामिल हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पद्म सम्मान, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, धीरूभाई अंबानी, अजय देवगन, अनुपम खेर, साइना नेहवाल
OUTLOOK 28 March, 2016
Advertisement