Advertisement
13 May 2015

पीएम मोदी ने की कराची हमले की निंदा

पीटीआाइ

मोदी ने कहा, कराची में हुआ हमला बेहद दुखद और निंदनीय है। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम पाकिस्तान के लोगों के साथ दृढ़तापूर्वक खड़े हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

आठ बंदूकधारियों ने बुधवार को कराची में अल्पसंख्यक शिया इस्माइली समुदाय की बस में घुसकर उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं। इस हमले में कम से कम 41 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि लगभग 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों और मृतकों को बचावकर्मी विभिन्न अस्पतालों में लेकर गए। बंदूकधारी इस खचाखच भरी बस को रोककर इसमें घुस गए थे और फिर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, कराची हमला, शिया इस्माइली समुदाय, पाकिस्तान, भारत, PM Modi, Karachi attack, Shia Ismaili community, Pakistan, India
OUTLOOK 13 May, 2015
Advertisement