Advertisement
18 September 2020

पेटीएम ऐप को प्ले स्टोर से हटाने का फैसला गूगल ने वापस लिया

गूगल ने चार घंटे के भीतर पेटीएम पर पाबंदी लगाने का फैसला वापस ले लिया। इसकी जानकारी खुद पेटीएम ने ट्वीट कर दी है।

पेटीएम के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "And we're back!"। करीब चार घंटे पहले खबर आई थी कि गूगल ने सट्टेबाजी के कारण पेटीएम ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटानेका फैसला किया है।

बता दें कि कुछ घण्टे पहले ही गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटाया गया था। पेटीएम को हटाने की वजह नीति उल्लंघन बताई गई थी।

Advertisement

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में पेटीएम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि हम ऐसे एप को स्थान नहीं दे सकते जो ऑनलाइन कैश वाले गेम्स, जुए या सट्टा का आयोजन करते हों। पेटीएम 'पेटीएम फर्स्ट गेम्स' के ज़रिए पैसे जीतने का दावा करती है।

पेटीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पेटीएम ऐप डाउनलोड या अपडेट करने के लिए गूगल के प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है। यह बहुत जल्द वापस आ जाएगा। आपके सभी पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और जिनके पास पेटीएम ऐप पहले से डाउनलोडेड हैं वे लोग अपने पेटीएम ऐप को सामान्य रूप से यूज कर सकते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गूगल प्ले स्टोर, पेटीएम ऐप, पेटीएम हटाया गया, Paytm, Google Play Store, policy violations
OUTLOOK 18 September, 2020
Advertisement