Advertisement
22 November 2015

चुनाव में अंगुली पर मार्कर पेन से निशान लगाने की तैयारी

देश के सभी चुनाव में मतदाताओं की अंगुली पर स्याही का निशान लगाने का सिलसिला सन 1962 से चला रहा है। ब्रश से लगाया गया निशान कई बार स्पष्ट नहीं होता है, मतदाताओं की इस राय के बाद आयोग नया प्रयोग करने जा रहा है। इस तरह की कलम का इस्तेमाल करने की एक और बड़ी वजह इसके भंडारण और परिवहन में आसानी भी है जो बोतल एवं ब्रश को लेकर नहीं होती है।

मैसूर पेंट्स की ओर से मुहैया कराई इस तरह की कलम का इस्तेमाल अफगानिस्तान में हुए हालिया चुनाव में भी किया गया है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा, हम फिलहाल मार्कर पेन का परीक्षण कर रहे हैं। इसके बड़े पैमाने पर इस्तेमाल को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बहुत कुछ नतीजों पर निर्भर करेगा। अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में इस तरह की कलम का इस्तेमाल किया गया।

चुनाव आयोग ने 1962 में कानून मंत्रालय, राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला एवं राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के साथ मिलकर मैसूर पेंट्स के साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पक्की स्याही की आपूर्ति का समझौता किया था। मैसूर पेंट्स कर्नाटक सरकार का उपक्रम है।

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चुनाव आयोग, मतदाता, अंगुली, स्‍याही, मार्कर पेन, ब्रश व दवात, मैसूर पेंट्स
OUTLOOK 22 November, 2015
Advertisement