Advertisement
14 May 2021

देश में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट, मौतों का आंकड़ा नहीं हो रहा 4,000 से कम

PTI Photo

भारत में कोरोना वायरल की दूसरी लहर का कहर प्रभावी है। कोरोना के दैनिक मामलों में तो कमी देखी जा रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा रोजाना 4000 के आसपास रह रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,43,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,40,46,809 हुई। 4,000 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,62,317 हो गई है।

3,44,776 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,00,79,599 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,893 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,27,162 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,92,98,584 हुआ।

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 31,13,24,100 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,75,515 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 42,582 नए कोविड-19 मामले, 54,535 रिकवरी और 850 मौतें दर्ज़ की गई। जिसके बाद कुल मामले 52,69,292, कुल रिकवरी 46,54,731, मृत्यु 78,857
सक्रिय मामले 5,33,294 हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10,489 नए कोविड-19 मामले, 15,189 रिकवरी और 308 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 13,72,475 कुल रिकवरी 12,74,140 मृत्यु 20,618 सक्रिय मामले 77,717

कर्नाटक में आज 35,297 नए कोविड-19 मामले, 34,057 रिकवरी और 344 मौतें दर्ज़ की गई। जिसके बाद राज्य में 5,93,078 सक्रिय मामले हैं।

केरल में आज 39,955 नए कोविड-19 मामले, 33,733 रिकवरी और 97 मौतें दर्ज की गई। सक्रिय मामले 4,38,913 हैं।

कल शाम 5 बजे तक तेलंगाना में 4,693 नए कोविड-19 मामले, 6876 रिकवरी और 33 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले: 5,16,404, कुल रिकवरी: 4,56,620, मरने वालों की संख्या: 2,867

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार प्रदेश में पिछले 3 दिन से कोविड के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। आज 1,07,000 सक्रिय मामले प्रदेश में हैं। हमारी व्यवस्थाएं इस समय की आवश्यकता के हिसाब से पर्याप्त हैं।

पश्चिम बंगाल में 20,839 नए कोविड-19 मामले, 19,181 डिस्चार्ज और 129 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 10,73,956, कुल रिकवरी 9,30,886, मृत्यु 12,857, सक्रिय मामले 1,30,213

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 30,621 नए कोविड-19 मामले, 19,287 रिकवरी और 297 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 14,99,485, कुल रिकवरी 12,98,945, मृत्यु 16,768, सक्रिय मामले 1,83,772

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 8,419 नए कोविड-19 मामले, 74 मौतें और 10,157 रिकवरी दर्ज़ की गईं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले: 1,08,116 और कुल मामले: 7,08,621 हैं।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 7127 नए कोविड-19 मामले, 5748 रिकवरी और 122 मौतें दर्ज़ की गई हैं। यहां कुल मामले 2,71,810, कुल रिकवरी 1,84,207, मृत्यु 4245, सक्रिय मामले 78,304 हैं।

झारखंड में  गुरुवार को कोरोना के  4,991 नये मरीज  मिले और  6882 मरीज ठीक हुए है जबकि  कोरोना से 108 मरीज की मौत हुई है। 

गोवा में आज 2,491 नए कोविड-19 मामले, 63 मौतें और 2,266 रिकवरी रिपोर्ट की गई। कुल मामले: 1,30,130, सक्रिय मामले: 32,953

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोविड 19, कोरोना वायरस, देश में कोरोना, कोरोना अपडेट, कोरोना के नए मामले, कोरोना से मौत, मौत के आंकड़े, आईसीएमआर, covid 19, corona virus, corona in the country, corona update, new cases of corona, death from corona, death statistics, ICMR
OUTLOOK 14 May, 2021
Advertisement