Advertisement
01 February 2016

नरेंद्र मोदी के पास सिर्फ 4700 रुपये, संपत्ति एक करोड़ से अधिक की

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा घोषित की गई उनकी संपत्ति के ब्योरे के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की समाप्ति पर मोदी के पास सिर्फ 4700 रुपये नकद राशि थी जबकि इससे पहले 18 अगस्त 2014 को वित्त वर्ष की मध्य अवधि में उनके पास 38,700 रुपये थे। लेकिन इस अवधि के दौरान उनकी कुल चल और अचल संपत्ति में जबर्दस्त बढोतरी हुई और यह एक करोड़ 26 लाख 12 हजार 288 रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2015 तक एक करोड़ 41 लाख 14 हजार 893 रुपये हो गई। मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद संभाला था।

घोषणा के ब्योरे के मुताबिक मोदी के पास कोई वाहन, विमान, नाव या जहाज नहीं है जबकि उनका बैंक खाता अब भी गुजरात में ही है, दिल्ली में एक भी खाता नहीं है। उन्होंने कोई कर्ज नहीं लिया है, आभूषण के नाम पर उनके पास लगभग 45 ग्राम की चार सोने की अंगुठियां हैं जिनकी कीमत 31 मार्च 2015 तक लगभग 1.19 लाख रुपये थी। इन अंगुठियों की कीमत भी 18 अगस्त 2014 में 1.21 लाख के मुकाबले गिरी है। यह ब्योरा पीएमओ की वेबसाइट में 30 जनवरी 2016 को अपडेट किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PMO, Narendra Modi, Assets, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, कुल संपत्ति, आवासीय प्रॉपर्टी
OUTLOOK 01 February, 2016
Advertisement