Advertisement
02 July 2016

मोदी को नहीं पसंद इफ्तार का खजूर और बिरयानी

राष्ट्रपति भवन

बहरहाल राष्ट्रपति द्वारा आयोजित इफ्तार में वित्त मंत्री अरुण जेटली और संदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए। चौंकाने वाली अनुपस्थिति रही अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजपा हेपतुल्ला की जो कभी श्री प्रणब मुखर्जी के भी बहुत करीबी राजनेता मानी जाती रही हैं।

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से शुक्रवार की शाम इफ्तार का आयोजन किया गया था। इस मौके पर राष्ट्रपति ने उपस्थित लोगों को रमजान की शुभकामनाएं दी और लोगों से अपील की कि वे समाज प्यार और आपसी सौहार्द बढ़ाएं। उन्होंने उम्मीद जताई कि रमजान के इस महीने में देश में एकता की भावना और बढ़ेगी।

राष्ट्रपति द्वारा आयोजित इफ्तार में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत समाज के कई गणमाण्य लोग उपस्थित थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रपति भवन, प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, इफ्तार, सोनिया गांधी, अरुण जेटली, सीताराम येचुरी, अरविंद केजरीवाल
OUTLOOK 02 July, 2016
Advertisement