Advertisement
22 September 2015

मैगसायसाय का पैसा संजीव चतुर्वेदी ने एम्‍स को दान किया

outlook/file photo

संजीव चतुर्वेदी को हाल ही में उनकी नेतृत्‍व क्षमता के लिए प्रतिष्ठित रेमन मैगसायसाय अवार्ड मिला था। एम्‍स के निदेशक को लिखे एक पत्र में संजीव चतुर्वेदी ने कहा है कि अस्‍पताल उनकी ईनामी राशि का इस्‍तेमाल गरीब मरीजों खासकर कैंसर पीड़‍ितों के इलाज के लिए कर सकता है। उल्‍लेखनीय है कि चतुर्वेदी को कुल 19.85 लाख रुपये की धनराशि अवार्ड में मिली थी, जिसमें से करीब 5.63 लाख रुपये एडवांस टैक्‍स के तौर पर जमा करानी है। इस तरह करीब 12 लाख रुपये वह मरीजों के इलाज के लिए देने जा रहे हैं। 

चतुर्वेदी ने एम्‍स से आग्रह किया है कि मेडिकल अधीक्षक की निगरानी में इस धनराशि के इस्‍तेमाल का अलग से ब्‍यौरा रखा जाए। उल्‍लेखनीय है कि 2002 बैच के हरियाणा कैडर के आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को हाल ही में उत्‍तराखंड कैडर दिया गया है। एम्‍स में सतर्कता अधिकारी रहते हुए उन्‍होंने यहां कई तरह के घोटाले और गड़ब‍ड़‍ियां उजागर की थीं। हरियाणा में भी चतुर्वेदी ने सरकार के भीतर और बाहर भ्रष्‍टाचार के कई मामलों की पोल खोली थी। कई बार उन्‍हें सिस्‍टम से टकराव का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और उनका कई प्रकार से उत्‍पीड़न भी हुआ। लेकिन वह भ्रष्‍टाचार के खिलाफ डटे रहे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संजीव चतुर्वेदी, रेमन मैग्सेसे अवार्ड, एम्‍स, मरीज, पुरस्‍कार राशि, दान
OUTLOOK 22 September, 2015
Advertisement