Advertisement
04 October 2020

देश में कोरोना वायरस के मामले 65 लाख के पार, एक दिन में 75,829 नए मामले और 940 मौतें

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब  देश में संक्रमण के मामले 65 लाख से ज्यादा हो गए हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड19 के  75,829 नए मामले सामने आए हैं और 940 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 65,49,374 हो गई है जिसमें 9,37,625 सक्रिय मामले, 55,09,967 / ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित मामले और 1,01,782 मौतें शामिल हैं।

रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली वृध्दि के बाद 84.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 6.63 प्रतिशत है। 3 अक्टूबर को 11,42,131 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,89,92,534 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Advertisement

वहीं भारत में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहां मामले 14 लाख पार हैं। ढाई लाख से ज्यादा सक्रिय केस हैं। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे मगर कोरोना की कथित सेकेंड वेव के बाद उन राज्यों में एक बार फिर कोविड19 के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, India's COVID19 tally, कोरोना वायरस, कोविड19
OUTLOOK 04 October, 2020
Advertisement