Advertisement
25 December 2021

देश में कोरोना के 7,189 नए मामले, 387 लोगों ने गंवाई जान, अमिक्रोन के अब तक 415 मामले

देश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 7,189 मामले सामने आए हैं। वहीं, 387 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। बीते दिन के मुकाबले में कोरोना मामलों में बढोतरी दर्ज की गई है। एक दिन पहले कोरोना के 6650 मामले सामने आए थे।

वहीं, देश में ठीक होने वालों की संख्‍या बीते 24 घंटे के दौरान 7,286 रही। अब तक देश में कुल 3,42,23,263 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफे और संक्रमण के कम मामले सामने आने के चलते सक्रिय मामले भी घट रहे हैं। देश में सक्रिय मामले घटकर 77,032 रह गए हैं। यह पिछले 579 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले हैं।

इसके अलावा देश में ओमिक्रोन के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए अब राज्य सरकारों ने पाबंदियां लगाना भी शुरू कर दिया है। देश में ओमिक्रोन के अब तक 415 मरीज सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र और दिल्ली शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India reports, Corona Virus, COVID19 cases, omicron, Corona virus updates
OUTLOOK 25 December, 2021
Advertisement