Advertisement
21 August 2021

कोरोना वायरस: देश में 34,457 नए मामले मिले, एक्टिव केस 151 दिनों में सबसे कम

पीटीआइ

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 34,457 नए मामले सामने आए हैं।  इसके साथ ही अब तक देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,23,93,286 हो गई है। वहीं बीते एक दिन में देश में कुल 375 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है। अब तक देशभर में कोविड-19 संक्रमण की वजह से 4,33, 964 लोग जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 34,457 नए कोविड19 मामले दर्ज़ किए गए हैं। देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,61,340 है जो पिछले 151 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 36,347 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 3,15,97,982 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 36 लाख 36 हजार 43 वैक्सीन की खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अबतक देशभर में कुल 57.61 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है। देशभर में अब तक 50.45 करोड़ सैंपल टेस्टिंग हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Covid Pandemic, Cornona Virus India, Coronaupdate
OUTLOOK 21 August, 2021
Advertisement