Advertisement
15 February 2022

कोरोना वायरस : देश में संक्रमण के मामलों में 19.6 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 27,409 नए केस, 347 मरीजों ने तोड़ा दम

देशभर में कोविड के नए मामलों में भारी कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 27 हजार, 409 नए मामले सामने आए हैं। यह भारत में संक्रमण के मामलों में 19.6 फीसदी की कमी दिखाती है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की तादाद बढ़कर अब 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 हो गई है। जबकि इससे पहले 31 दिसंबर, 2021 को देश में कोविड के 22,775 नए मामले और 1 जनवरी, 2022 को 27,553 नए मामले दर्ज किए गए थे।

मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 347 लोगों की महामारी से मौत हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 358 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज के मौत के आंकड़े में केरल से 61 बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं।

कुल मामले: 4,26,92,943
सक्रिय मामले: 4,23,127
कुल रिकवरी: 4,17,60,458
कुल मौतें: 5,09,358
कुल वैक्सीनेशन: 1,73,42,62,440

Advertisement


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 4,23,127 रह गई है। सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.99 प्रतिशत रह गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 97.82 प्रतिशत पर आ गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 55 हजार 755 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी अधिक है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 17 लाख, 60 हजार, 458 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,29,536 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 75,30,33,302 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना वायरस, CORONAVIRUS, COVID 19, COVID IN INDIA
OUTLOOK 15 February, 2022
Advertisement