Advertisement
20 December 2015

गौवध प्रतिबंध का कानून लाने की याचिका हाईकोर्ट में खारिज

मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायाधीश राजीव सहाय एंडलाॅ की पीठ ने कहा, यह कहने के लिए पर्याप्त आधार है कि जब-जब विधायिका को जरूरी लगा है उसने इस संदर्भ में उपयुक्त कानून बनाए हैं और उन्हें चुनौती देने के मामलों पर अदालत द्वारा गौर किया जाता रहा है। पीठ ने कहा, हमें डर है कि यह मामला न्यायिक निर्णय के क्षेत्र से परे का है और एक नीतिगत मामला है। अदालत शक्तियों के बंटवारे की नियमावली के तहत इसका अतिक्रमण करने के लिए अधिकृत नहीं है।

अदालत का यह फैसला एक एनजीओ साध फाउंडेशन द्वारा दायर जनहित याचिका पर आया है। इस एनजीओ ने बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया कि वह कुछ एेसे प्रबंध करने के निर्देश जारी करे, जिससे गाय द्वारा मानवता को अधिकतम पर्यावरणीय एवं आर्थिक लाभ उपलब्ध करवाए जा सकें।

हालांकि पीठ ने इस याचिका को सुनवाई के लिहाज से अयोग्य करार दिया और कहा कि यहां तक कि उच्चतम न्यायालय ने भी पहले के एक आदेश में निष्पक्ष तरीके से कहा था कि अदालत गौवध पर प्रतिबंध के लिए कोई निर्देश नहीं दे सकती क्योंकि यह मामला नीति आधारित है और इस पर फैसला सरकार को लेना है।

Advertisement

अदालत ने शीर्ष अदालत के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा, आगे कहा गया कि पूर्ण प्रतिबंध उपयुक्त विधायिका द्वारा लागू किए गए कानून के जरिए ही लाया जा सकता है। जम्मू-कश्मीर के हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ द्वारा भी यही रूख अपनाया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गौवध, प्रतिबंध, कानून, दिल्‍ली हाईकोर्ट, याचिका, खारिज
OUTLOOK 20 December, 2015
Advertisement