Advertisement
29 October 2020

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि, एक दिन में सामने आए 49,881 नए मामले

पीटीआइ

केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी के कारण देश में लगातार दूसरे दिन इनकी संख्या में वृद्धि हुई है और यह 50 हजार के करीब पहुंच गयी तथा एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या भी 500 से अधिक रही।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 49,881 नए मामले सामने आए हैं और इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 80.40 लाख हो गयी। एक दिन पहले बुधवार को इस संक्रमण के 43,843 मामले दर्ज किये गये थे, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 36,470 था।

पिछले 24 घंटों के दौरान 56,480 लोगों ने इस महामारी को मात दी। इससे सक्रिय मामले 7,116 घटकर 6,03,687 रह गए हैं। वहीं इस दौरान 517 मरीजाें की मौत होने के बाद इससे जान गवाने वालों की संख्या 1,20,527 हो गयी है।

Advertisement

काेरोना से अब तक 73.16 लाख लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोविड-19 से निजात पाने वाले लोगों की दर बढ़कर 90.99 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 7.51 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है।

इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1,783 मामलों की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1.30 लाख पर आ गयी है, जबकि इस दौरान 91 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,554 हो गयी है। वहीं इस दौरान 8,430 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 14.87 हो गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, दैनिक मामलों, लगातार दूसरे दिन वृद्धि, एक दिन, 49881 नए मामले, Daily cases, corona virus, increase, second consecutive day, 49881 new cases
OUTLOOK 29 October, 2020
Advertisement