Advertisement
19 April 2020

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार के पार, 532 की मौत, राजस्थान में 80 नए मामले

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब संक्रमितों की संख्या लगभग 16 हजार के पार हो गई है। जबकि 532  कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के 16250 मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 532 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2,581 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार रविवार(19 अप्रैल) दोपहर तक कुल 15,712 लोग संक्रमित हो गए। कोरोना वायरस के चलते शनिवार से 24 घंटों के दौरान 1334 और लोग बीमार हो गए।  कोविड-19 के चलते मरने वालों की संख्या 507 हो गई। पिछले 24 घंटों में 27 लोगों ने दम तोड़ दिया। 2231 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह 14.19 फीसदी लोगों का इलाज हो गया।

Advertisement


दिल्ली के अस्पताल में डेढ़ माह के बच्चे की मौत

दिल्ली के एक अस्पताल में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में इस संक्रमण से नवजात की मौत का यह पहला मामला हो सकता है। नवजात की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल से संबद्ध कलावती सरन बाल चिकित्सालय में हुई। अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘‘बच्चे को कुछ दिन पहले अस्पताल लाया गया था। उसमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। बच्चे को एसएआरआई (गंभीर श्वसन रोग) वार्ड में भर्ती कराया गया और कल उसकी मौत हो गई।’’उन्होंने बताया कि बच्चे के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

राजस्थान में 80 नए मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 80 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। जिनमें भरतपुर में अब तक 17, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2, जयपुर में 7, जैसलमेर में 1, झुंझुनू में 1, जोधपुर में 30, नागौर में 12, कोटा में 2, झालावाड़ में 2, हनुमानगढ़ में 1 और सवाई माधोपुर में 1। अब कुल पॉजिटिव मामले की संख्या 1431।

मप्र में कोरोना वायरस से पुलिस अधिकारी की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये 41 वर्षीय पुलिस निरीक्षक ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया।
अधिकारियों के मुताबिक यह प्रदेश में कोविड-19 से किसी पुलिस अधिकारी की मौत का पहला मामला है। पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने रविवार को बताया, "कोविड-19 से संक्रमित होने से पहले शहर के जूनी इंदौर पुलिस थाने के प्रभारी के रूप में ड्यूटी कर रहे 41 वर्षीय निरीक्षक ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे।’’ जैन ने बताया, "डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस निरीक्षक की जान नहीं बचायी जा सकी। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।" कोविड-19 से निरीक्षक की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। कई लोग उन्हें कोविड-19 ‘‘योद्धा’’ बताकर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

आगरा में 45 नए मामले

आगरा डीएम प्रभु एन सिंह के अनुसार, आगरा में कोविड19 के 45 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 241 पहुंच गई है।

गुरुग्राम में 50 साल के व्यक्ति की मौत

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने बताया कि एक 50 वर्षीय व्यक्ति जिसे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था उसका रात 12 बजे निधन हो गया।

पटियाला में भी बढ़े मामले

पंजाब के पटियाला जिला COVID-19 का एक और हॉटस्पॉट बन गया है। पंजाब में शनिवार को एक ही दिन में 15 केस सामने आए। जिसमें 9 केस पटियाला जबकि 6 मामले राजपुरा से सामने आए हैं। पटियाला में अब तक 26 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या पहुंची 3648

देश में इस जानलेवा वायरस ने यदि सबसे अधिक कोई प्रभावित राज्य है तो वो महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 3648 तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी के केस जमात से जुड़े पाए गए हैं।

दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 1900 के करीब

दिल्ली में शनिवार रात तक 186 नए कोरोना वायरस के  पॉजिटिव केस सामने आए। जबकि एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक अब राजधानी में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 1893 पहुंच गया है। वहीं अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। 207 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: covid19 india, updates, Corona infected patients, 521 deaths
OUTLOOK 19 April, 2020
Advertisement