Advertisement
07 March 2022

देश में बीते दिन आए कोरोना वायरस के 4362 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के मामले अब काफी कम हो गए हैं। तीसरी लहर के आने से बिगड़ी स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। देशभर से आज कोविड संक्रमण के 4,362 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 66 मरीजों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज घटकर 54 हजार रह गए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 66 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,15,102 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज घटकर 54,118 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि रविवार को भारत में संक्रमण से 9620 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,23,98,095 हो गई है।

Advertisement

इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 6,12,926 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 77.34 करोड़ (77,34,37,172) हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में अब तक 178.90 करोड़ कोरोना वैक्सीन  की डोज लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 4,80,144 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,78,90,61,887 हो गया है। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.71 प्रतिशत है जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.73 प्रतिशत है। देश में रिकवरी रेट अब 98.68 प्रतिशत हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: COVID19, Corona Virus, Corona Virus in India, Covid Updates In india
OUTLOOK 07 March, 2022
Advertisement