Advertisement
18 August 2021

फिर कोरोना के दैनिक मामलों में इजाफा, नए केसों में लगभग 40 प्रतिशत बढ़ोतरी

देश में एक दिन में नए कोविड-19 केसों में लगभग 40 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और 400 अधिक लोगों की मौत हुई।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार , भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले आए, 37,169 रिकवरी हुईं और 440 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 3,22,85,857
सक्रिय मामले: 3,67,415
कुल रिकवरी: 3,14,85,923
कुल मौतें: 4,32,519

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक,भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,97,559 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49,84,27,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 55,05,075 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत में कोरोना वायरस, कोविड 19, कोरोना वायरस, corona virus in india, covid 19, corona virus
OUTLOOK 18 August, 2021
Advertisement