Advertisement
07 December 2020

24 घंटे में इन राज्यों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें, जानिए आपके शहर में कितना है कोविड का डर

File Photo

देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 391 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से सर्वाधिक मौतें दिल्ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में हुई हैं।

इस दौरान दिल्ली में जहां कोविड-19 की वजह से 69 मरीजों की मृत्यु हुई, वहीं पश्चिम बंगाल में 46 तथा महाराष्ट्र  में 40 मरीजों ने दम तोड़ा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,981 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 96.77 लाख हो गयी है। 

इस दौरान 39,109 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 94.37प्रतिशत हो गयी। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6519 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 3,96,729 रह गयी है। इसी अवधि में 391 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,573 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी बनी हुई है।

Advertisement

विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है...

राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत

अंडमान-निकोबार------73--------4624------61

आंध्र प्रदेश -----------5910-----859029---7033

अरुणाचल प्रदेश-------- 735------15605----- 55

असम----------------- 3552-----209214----993

बिहार----------------- 5563----- 231248---1295

चंडीगढ़--------------- 922------16814-----291

छत्तीसगढ़------------- 20048---- 223772--- 2989

दमन- दीव------------- 14-----------3326-------- 2

दिल्ली------------------24693-------557914----- 9643

गोवा-------------------- 1364-------- 46624------- 698

गुजरात----------------- 14695--------200012----- 4081

हरियाणा---------------- 12897--------228411----- 2588

हिमाचल प्रदेश---------- 8269----------35957------ 732

जम्मू-कश्मीर------------ 5170--------- 106372------1746

झारखंड----------------- 1796---------107496------ 986

कर्नाटक----------------- 25400--------855750------11856

केरल-------------------- 61063--------- 572911-------2418

लद्दाख -------------------856------------7917----------120

मध्य प्रदेश--------------- 13391---------197777------ 3337

महाराष्ट्र ------------------81162---------1723370----- 47734

मणिपुर -------------------2919---------- 22848-------- 306

मेघालय------------------ 664------------11453---------- 120

मिजोरम----------------- 202------------- 3728---------- 6

नागालैंड------------------547------------ 10766--------- 66

ओडिशा------------------ 3585---------- 315840---------1771

पुड्डुचेरी----------------- 372-------------36238---------- 614

पंजाब------------------- 7896------------143414---------- 4916

राजस्थान--------------- 22427----------- 255729---------- 2429

सिक्किम--------------- 387--------------- 4695------------ 115

तमिलनाडु------------- 10688------------- 767759--------- 11793

तेलंगाना-------------- 7778----------------264606--------- 1472

त्रिपुरा----------------- 414-----------------32110---------- 373

उत्तराखंड------------ 5223--------------- 71489------------ 1285

उत्तर प्रदेश------------ 22160------------ 524860----------- 7924

पश्चिम बंगाल---------- 23894-------------470223---------- 8723

कुल -------------------396729-----------9139901---------140573

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Coronavirus, Delhi, Maharashtra, Uttar Pradesh, MP, Bihar, Jharkhand, Covid-19, कोरोना वायरस, महाराष्ट्र, कोरोना से सर्वाधिक मौतें
OUTLOOK 07 December, 2020
Advertisement