Advertisement
25 April 2021

कोरोना का प्रकोप: 24 घंटे में साढ़े तीन लाख नए मामले, 2,767 मरीजों की मौत, जानें अपने राज्य का हाल

कोरोना वायरस ने देश में भयानक रूप ले लिया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,49,691 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हुई। 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है।  वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,09,16,417 हुआ।

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,79,18,810 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,19,588 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Advertisement

जानें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का हाल

महाराष्ट्र में कोरोना के 67,160 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67160 नए मामले सामने आए, 63818 डिस्चार्ज हुए और 676 मौतें हुईं हैं। सक्रिय मामले 6,94,480 हैं। कोरोना से 63928 की मौत हुई है। कुल मामले 42,28,836 हैं। कुल 34,68,610 रिकवर हुए है। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5888 नए मामले सामने आए, 71 मौतें हुईं और 8549 रिकवर हुए। कुल मामले 6,22,109 हैं। इधर, नागपुर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7999 नए मामले सामने आए, 6264 रिकवर हुए और 82 मौतें हुईं हैं। कुल मामले 3,66,417 हैं। कुल 2,84,566 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 75,002 हैं। कोरोना से 6,849 की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, कई जिलों में भी नित नए मामले सामने आ रहे हैं।

कोविड-19: दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 357 संक्रमितों की मौत, संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गई है और कुल 13,898 लोगों की मौत हो चुकी है। उसने बताया कि दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी 93,080 उपचाराधीन मामले हैं।बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 22,695 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 74,702 नमूनों की जांच की गई और 35,455 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया।

छत्तीसगढ़ में मिले 16731 नए संक्रमित मरीज, 218 की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 16731 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 218 संक्रमितों की मौत हो गई।
     स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 16731 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2138 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1786, राजनांदगांव के 936,बिलासपुर के 1428,बलौदा बाजार के 732,बेमेतरा के 397,महासमुन्द के 384,कोरबा के 975,कबीरधाम के 441,धमतरी के 523 ,सरगुजा के 656 ,जांजगीर के 612,रायगढ़ के 1007,जशपुर के 524,गरियाबन्द के 424,कांकेर के 621,सूरजपुर के 399, मुंगेली के 683,कोरिया के 349 एवं बस्तर के 231 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
    इस दौरान सर्वाधिक 46 मौते रायपुर में,बिलासपुर में 43,दुर्ग में 23 कोरबा में 14 मौते हुई है।राजनांदगांव एवं रायगढ़ में 13 – 13,धमतरी में 11,कांकेर में सात,कबीरधाम में छह,महासमुंद में तीन,बेमेतरा.गरियाबंद.मुंगेली.कोरिया.बलरामपुर एवं बस्तर में दो-दो मौते हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में दुर्ग,रायपुर,बिलासपुर एवं सूरजपुर के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 15 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 218 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 7111 हो गई है। 
   राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 13348 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 122963 है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले 38 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,055 नए मामले सामने आए हैं जबकि 23,231 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है। अब तक कुल 7,52,211 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक कोरोना से 10,959 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में  2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई है। ऑक्सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है जिसके माध्यम से अस्पतालों को कब, कहां, कितनी ऑक्सीजन जा रही है, इसकी निगरानी की जा रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। झारखंड के बोकारो से ऑक्सीजन के तीन टैंकर आज आये जिसमेें एक वाराणसी को दिये गये तथा दो राजधानी लखनऊ लाये गये । खाली किये गये टैंकर को रिफिलींग के लिये फिर बोकारो भेजा गया है ।
टैंकरों को लाने ले जाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने रेलवे को 20 करोड़ रूपये का भुगतान भी कर दिया है ।

कर्नाटक में कोरोना के 29000 नये मामले, 208 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान कोरोना के 29,000 से अधिक नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले 2.34 लाख की संख्या को पार कर चुका है।
राज्य में शनिवार को 29,438 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख से अधिक हो गयी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले बढ़ कर 2.34 लाख के पार पहुंच गये।
कोरोना सक्रिय मामलों में कर्नाटक का उत्तर प्रदेश के बाद तीसरा स्थान है जबकि संक्रमण के मामले में कर्नाटक, केरल के बाद तीसरे स्थान पर ही है तथा महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,04,397 हो गयी है। इस दौरान 9,058 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 10,55,612 हो गयी है। इसी अवधि में 208 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,283 हो गया है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में भारी कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में  सक्रिय मामले 20,172 और बढ़ कर अब 2,34,483 पहुंच गये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में हालांकि सक्रिय मामले बढ़कर 6.91 लाख के पार पहुंच गये हैं।

राजस्थान में कोरोना के 15  हजार 355 नये मामले एवं  74 लोगों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने का नाम नहींं  ले रहा है और शनिवार को इसके नये 15 हजार 355 नये मामलें सामने आये हैं जबकि 74 लोगों की और मौत हो गई।
    चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले  24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 355 नये मामलें सामने आये। इससे राज्य में  इसके मरीजो की संख्या भी बढकर चार लाख 98 हजार 628 पहुंच गई। हालांकि अब तक तीन लाख 67 हजार 4850मरीज ठीक हो चुके है।
    राज्य में इससे पिछले 24 घंटों में 74 लोगों की जान चली गई। जिससेे कोरोना से मरने वालो की संख्या बढकर 3527 पहुंच गई।
     नये मामलो मे सर्वाधिक 3260 राजधानी जयपुर मे सामने आये जबकि जोधपुर मे 201, उदयपुर मे 1095, कोटा मे 962,  अलवर मे 891,  बीकनेर में 669,  अजमेर में 640, भीलवाडा मे 605, सीकर में 540 नये मामले सामने आये।  राज्य में नये मामलों से सक्रिय मरीजो की संख्या बढकर  एक लाख 27 हजार 616 पहुंच गई ।
    राज्य अब तक 81 लाख 97 हजार 849 लोगो की जांच की गई।   

गुजरात में नये  मामले 14 हज़ार  के पार, 152 और मरे, उपमुख्यमंत्री भी संक्रमित

गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति  के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 14097 नये मामले सामने आए  है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 152 और मौतें भी  दर्ज की गयी हैं।
       आज राज्य के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल भी संक्रमित हो गए हैं।  आज लगातार 24 वें  दिन नए मामलों का नया रिकार्ड  बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में क़रीब साढ़े सात हज़ार की उछाल के साथ एक लाख सात हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले छह  दिनो से  सक्रिय मामलों में रोज़ सात  हज़ार  अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है।

        गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 13804 नए मामले सामने आए थे और 142 मौतें हुईं थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।
           आज 26 मौतें  अहमदाबाद, 28 सूरत, 15 जामनगर, 12 राजकोट, 14 वडोदरा और आठ भावनगर  में हुई। अहमदाबाद,  सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 5683 (केवल महानगर में 5617), 2686(केवल महानगर में 2321), 701(केवल महानगर में 523) और 500 (केवल महानगर में 462) नये  मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 371 और ग्रामीण क्षेत्रों में 268 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 430, पाटन 212, बनासकांठा में 291, भावनगर ज़िले में 310 (महानगर में 172),  गांधीनगर 288 (महानगर में 166) और कच्छ में 190 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 6171 मौतें दर्ज की गयी  हैं। कुल मिलाकर चार लाख 78 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
       राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के  अनुसार पिछले 24 घंटे में 6479 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। है। सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 107594 हो गयी है जिनमे 396 लोग जीवन  रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।
      राज्य सरकार ने एक अप्रैल  से किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव  रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की  सघन स्क्रीनिंग की जा रही है।  जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए  का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर  उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में  रखा जा रहा है।
       राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं  और आठों महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर,  गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 20 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक  रात्रि कर्फ़्यू है। राज्य सरकार ने कई अन्य क़दमों की भी घोषणा की है। अब  तक राज्य में कुल 18 लाख 71 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो  खुराक दी जा चुकी है।
         राज्य में क़रीब दो माह पहले हुए स्थानीय चुनावों  के दौरान जुटी भीड़ और अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैचों को भी कोरोना के तेज़ी से पांव फैलाने के  लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। राज्य सरकार ने गुजरात बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की अगले माह होने वाली परीक्षाएं पहले ही  स्थगित कर दी हैं।


मध्यप्रदेश में मिले 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित, 104 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के बीच आज मध्यप्रदेश में 12 हजार से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है।
राज्य के 52 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित आज भी इंदौर जिले में पाये गये और इस मामले भोपाल दूसरे स्थान पर रहा।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 55879 सैंपल की जांच की गई। इन सैंपलों में 12,918 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश भर में इस महामारी ने अब तक 4,85703 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। हालांकि इनमें से 3,91299 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर पहुंच गये है। आज भी प्रदेश भर में विभिन्न अस्पतालों से 11,091 लोग ठीक होकर घर पहुंच गये हैं। वर्तमान में 89,363 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। आज संक्रमण दर 23़ 1 रहा। इस बीमारी के कारण आज 104 लोगों की मौत हो गयी। अब तक राज्य में 5041 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य की राजधानी भोपाल में 1776 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इंदौर में 1813 कोरोना संक्रमित मिले है। प्रदेश के 52 जिलों में से जबलपुर में 833, ग्वालियर में 1152, उज्जैन 350, विदिशा 230, सागर में 395, रतलाम में 263, रीवा 297, धार में 235, सतना में 282, शिवपुरी में 214, सीहोर में 222 और मुरैना में 245 संक्रमित मिले हैं। राज्य के बाकी जिलों में भी 35 से 190 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।

बिहार में मिले 12359 संक्रमित, 6741 हुए ठीक लेकिन 77 की गई जान

बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 12359 नए मामले सामने आए और 6741 संक्रमित स्वस्थ हुए लेकिन 77 लोग जिंदगी की जंग हार गए ।
        स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 23 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कुल एक लाख एक हजार 428 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई, जिसमें 12359 लोग संक्रमित पाए गए । वहीं, इसी दौरान 6741 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 81960 हो गई है। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 78.49 प्रतिशत है।
        राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 77 संक्रमित कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इनमें सबसे अधिक 21 लोगों की मौत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में हुई है । वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में 9 लोग और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चार लोग की मौत हुई है ।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोनावायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, Coronavirus, Covid 19, Corona in India
OUTLOOK 25 April, 2021
Advertisement