Advertisement
23 June 2020

देश में कोरोना के मामले 4 लाख 40 हजार के पार, 14 हजार से ज्यादा की मौत, 24 घंटे में करीब 15 हजार नए केस

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। covid19india.org के मुताबिक अब तक 4,40,450 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि अब तक 14,015 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,247 है। वहीं 2,48,137 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24घंटों में कोविड19 के 14,933 मामले सामने आए हैं और 312 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,40,215 हैं जिसमें 1,78,014 सक्रिय मामले, 2,48,190 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 14,011 मौतें शामिल हैं।

दिल्ली में 62,655 मामले

Advertisement

दिल्ली में 2909 नए मामले और 58 मौतें रिपोर्ट हुईं। कुल पॉजिटिव केस 62,655 हैं, जिनमें 36602 रिकवर / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड केस, 2233 मौतें और 23820 एक्टिव केस शामिल हैं।

तमिलनाडु में 2710 नए केस

तमिलनाडु में 2,710 कोविड19 मामले और 37 मौतों के बाद कुल मामलों की संख्या 62,087 और मरने वालों की संख्या 794 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 27,178 है।

गुजरात में और 21 मौतें
पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 563 नए मामले और 21 मौतें दर्ज़ हुई हैं। राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,980 हो गई है जिसमें 19,917 ठीक/डिस्चार्ज और 1,685 मौतें शामिल हैं।

बिहार में 206 ताजा मामले

बिहार ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 206 ताजा मामले दर्ज़ किए। कुल मामलों की संख्या 7808 तक पहुंच गई है जिसमें 5767 रिकवर और 52 मौतें शामिल हैं।

उत्तराखंड में 57 मामलों की पुष्टि

राज्य में आज कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं और 11 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,401 हो गई है जिसमें 1,511 ठीक हो चुके मामले और 27 मौतें शामिल हैं।

चंडीगढ़ में अब तक 410 केस

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 410 है जिसमें 82 सक्रिय मामले, 6 मौतें और 322 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं।

कर्नाटक में और 5 मौतें
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,399 है जिसमें 5,730 डिस्चार्ज हो चुके मामले, 3,523 सक्रिय मामले और 142 मौतें शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona cases, 4 lakh 40 thousand, India, 14 thousand deaths
OUTLOOK 23 June, 2020
Advertisement