Advertisement
23 October 2020

कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी, घटकर 6.95 लाख हुए

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में लगातार कमी हो रही है और अब इसकी संख्या घटकर 6.95 लाख पर आ गई है तथा संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 77.61 लाख को पार कर गया है। देश में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 54,366 नये मामले आये और संक्रमितों की कुल संख्या 77,61,312 हो गयी। इसी अवधि में 73,979 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 69,48,497 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 20,303 घटकर 6,95,509 हो गये हैं। इस दौरान 690 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर अब तक 1,17,306 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 89.53 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर घटकर 8.96 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.51 फीसदी है।

Advertisement

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8836 घटकर 1,50,510 लाख हो गये हैं जबकि 198 की मौत होने से मृतकों की संख्या 42,831 हो गयी है। इस दौरान 16,177 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14.31 लाख से अधिक हो गयी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, सक्रिय मामलों, लगातार कमी, घटकर, 6.95 लाख, Continuous decrease, active cases, corona virus, reduced, 6.95 lakhs
OUTLOOK 23 October, 2020
Advertisement