Advertisement
28 September 2021

निर्धारित समय पर होंगे भवानीपुर उपचुनाव, कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को भवानीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव पर एक याचिका खारिज कर दी और आदेश दिया गया कि निर्धारित 30 सितंबर को मतदान होगा।


कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति आर भारद्वाज की खंडपीठ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की ओर से ऐसा पत्र लिखना अनुचित था जिसमें उन्होंने भवानीपुर में उपचुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से अपील की थी।

अदालत ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उपचुनाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा को चुनौती दी गई थी।

मुख्य सचिव ने पत्र में कहा था कि अगर भवानीपुर उपचुनाव नहीं हुआ तो एक "संवैधानिक संकट" होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Calcutta High Court, Bhabanipur by-election, Bhabanipur assembly, Chief Minister Mamata Banerjee, Bhabanipur seat, भवानीपुर, पश्चिम बंगाल, कलकत्ता हाईकोर्ट, ममता बनर्जी
OUTLOOK 28 September, 2021
Advertisement