Advertisement
06 July 2017

जोधपुर में सेना का विमान क्रैश, तीन दिन में दूसरी बड़ी दुर्घटना

Twitter

जोधपुर के पास बालेसर में एयरफोर्स का ‌विमान एमआईजी-23 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बड़े हादसे में विमान पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। विमान का मलबा मिल गया है। विमान में दुर्घटना के बाद आग लग गई थी और वह जलकर खाक हो गया।

क्यों हुई दुर्घटना?

ये लड़ाकू विमान सोवियत संघ में मिकॉयन गुरेविच डिजाइन ब्यूरो द्वारा बनाया गया था। मिग श्रेणी के ये विमान अब रिप्लेस किए जाने हैं उसके बाद भी भारतीय वायुसेना इनका अभी तक इस्तेमाल कर रही है।

Advertisement

सुखोई-30 MI प्लेन क्रैश

इधर अरुणाचल प्रदेश में इंडियन एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर मंगलवार को लापता हो गया था।जिसका मलबा तीन दिन बाद तेजपुर में मिला। हेलिकॉप्टर में सवार तीन क्रू सदस्यों की मौत हो गई। एयरफोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि इस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव ने असम के तेजपुर से मंगलवार सुबह 10:30 बजे उड़ान भरी थी। इसे बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे रिलीफ ऑपरेशन में तैनात किया गया था।

हवाई दुर्घटनाएं कब तक?

एमआईजी विमानों की दुर्घटनाओं पर कहा जा रहा है कि जब तक इन विमानों को भारत रिप्लेस नहीं करेगा तब तक ऐसी दुर्घटनाएं सामने आती रहेंगी। भारत के पास अब स्वदेशी  तकनीक से निर्मित तेजस विमान हैं और भारत फ्रांस से नए विमान खरीदेगा। हो सकता है इसके बाद एमआईजी विमानों से होने वाली दुर्घटनाओं से वायुसेना को छुटकारा मिल सके।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aircraft Crash, Air Force, Jodhpur, major accident, three days, MIG-23
OUTLOOK 06 July, 2017
Advertisement