Advertisement
22 November 2021

दिल्ली में हवा अब भी बहुत खराब, प्रतिबंधों को बढ़ाना पड़ा आगे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता अब भी खराब है। लिहाजा दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के मद्देनजर रविवार को गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रक के शहर में प्रवेश पर प्रतिंबध को विस्तार दिया। साथ ही कर्मचारियों को 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) जारी रखने का आदेश दिया।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के अनुसार, अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

पर्यावरण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ''बहुत खराब वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए और वाहनों से होने वाले व्यापक प्रदूषण, विशेषकर जब वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है, के मद्देनजर यह अनुभव किया जाता है कि दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध को और बढ़ाने की जरूरत है।''

Advertisement

इसमें कहा गया, '' दिल्ली में जरूरी सामग्री लाने वाले ट्रक के अलावा अन्य ट्रक के प्रवेश को 26 नवंबर तक रोका जाए।''

आदेश के अनुसार, '' सिर्फ जरूरी एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कार्यालय को छोड़कर, दिल्ली सरकार/स्वायत्त संस्थान/निगमों के कार्यालय 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि, सभी अधिकारी/कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, दिल्ली प्रदूषण, दिल्ली की हवा, Delhi, Delhi Air pollution, Delhi government
OUTLOOK 22 November, 2021
Advertisement