Advertisement
16 April 2015

अग्नि तीन का प्रायोगिक परीक्षण सफल

पीटीआइ

रक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वदेश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि मिसाइल का व्हीलर द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के परिसर चार से सचल प्रक्षेपक द्वारा प्रायोगिक परीक्षण किया गया।

सेना ने यह परीक्षण सुबह 9 बज कर करीब 55 मिनट पर किया। आईटीआर निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने प्रेस टस्ट ऑफ इंडिया को बताया भारतीय सेना की रणनीतिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) द्वारा किया गया यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। परीक्षण के लिए हर तरह का सहयोग रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीआ) ने मुहैया कराया।

डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया यह अग्नि तृतीय श्रृंखला का तीसरा प्रायोगिक परीक्षण था। यह परीक्षण मिसाइल के प्रदर्शन के दोहराव के लिए किया गया। आंकड़ों के विश्लेषण के लिए के परीक्षण के संपूर्ण पथ की निगरानी तट पर स्थापित विभिन्न टेलीमेटी स्टेशनों, इलेक्टो... ऑप्टिक प्रणालियों और अत्याधुनिक रडारों तथा प्रभाव बिंदु के समीप खड़े नौसेना के पोतों के माध्यम से की गई।

Advertisement

अग्नि तृतीय मिसाइल में दो चरणीय ठोस प्रणोदक प्रणाली है। 17 मीटर लंबी इस मिसाइल का व्यास दो मीटर है और प्रक्षेपण के समय इसका वजन करीब 50 टन है। यह अपने साथ 1.5 टन आयुध ले जा सकती है। सैन्य बलों में शामिल की जा चुकी इस मिसाइल में अत्याधुनिक हाइब्रिड नौवहन, मार्गदर्शन और नियंत्रण प्रणालियां लगी हैं।

डीआरडीओ के एक वैग्यानिक ने बताया कि मिसाइल से संबद्ध इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियां अत्यधिक कंपन, ऊष्ण एवं ध्वनिक संबंधी प्रभावों के लिए दुरूह हैं। अग्नि तृतीय का प्रथम विकासात्मक परीक्षण नौ जुलाई 2006 को किया गया था जिसके अपेक्षित परिणाम नहीं मिले थे।

इसके बाद 12 अप्रैल 2007, सात मई 2008, सात फरवरी 2010 को इसके और परीक्षण किए गए। मिसाइल का पहला प्रायोगिक परीक्षण 21 सितंबर 2012 को और अगला प्रायोगिक परीक्षण 23 दिसंबर 2013 को किया गया जो सफल रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अग्नि तीन, परमाणु आयुध, भारत, मिसाइल, ओड़िशा, एसएफसी, प्रायोगिक परीक्षण
OUTLOOK 16 April, 2015
Advertisement