Advertisement
19 March 2021

भारत में कोविड-19 टीके की 6.5 प्रतिशत खुराक हो रही बर्बाद, केंद्र ने किफायती तरीके से इस्तेमाल का किया आह्वान

भारत में कोविड-19 टीके की औसतन 6.5 प्रतिशत खुराक बर्बाद हो रही है जबकि तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश में यह बर्बादी क्रमश: 17.6 प्रतिशत और 11.6 प्रतिशत है। केंद्र ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कोविड-19 टीके की खुराक का किफायती तरीके से इस्तेमाल का आह्वान किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अब तक देश में टीके की 3.51 करोड़ खुराक दी गई है, जिनमें से 1.38 करोड़ खुराक 45 से 60 वर्ष की उम्र के बीच गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी गई है।

उन्होंने बताया कि 15 मार्च को दुनिया में कोविड-19 की 83.4 लाख खुराक दी गई, जिनमें से 36 फीसदी खुराक अकेले भारत में दी गई।

Advertisement

भूषण ने बताया कि पांच राज्यों- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक व जम्मू कश्मीर में टीके की खुराक की बर्बादी राष्ट्रीय औसत 6.5 प्रतिशत से ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘राज्यों को संदेश दिया गया है कि कोविड-19 के टीके अमूल्य हैं। ये लोगों की सेहत की बेहतरी के लिए है और इसलिए किफायती तरीके से इसका उपयोग किया जाना चाहिए, टीके की बर्बादी को बड़े पैमाने पर कम करने की आवश्यकता है।’

भूषण ने कहा, ‘टीके की बर्बादी कम होने का तात्पर्य है कि आप और अधिक लोगों का टीकाकरण कर सकते हैं और इससे संक्रमण की कड़ी को तोड़ने की ज्यादा संभावना होगी जो बढ़ रही है।’

इसके पहले कोरोना के विरुद्ध जारी टीकाकरण के सिलसिले में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से डिजिटल माध्यम से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीकों की बर्बादी का मुद्दा भी उठाया था और अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए जाने को कहा। उन्होंने कहा, ‘हमें टीके की बर्बादी की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 10 प्रतिशत से ज्यादा टीके बर्बाद हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी टीके की बर्बादी करीब-करीब वैसा ही है। टीके क्यों बर्बाद हो रहे हैं, इसकी भी राज्यों में समीक्षा होनी चाहिए।’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत में कोविड-19, कोविड 19 वैक्सीन, कोरोना वायरस, टीका, वैक्सीन, कोरोना वैक्सीन, Covid 19 Vaccines, Covid 19 Vaccines Wasted In India, coronavirus, covid19, .
OUTLOOK 19 March, 2021
Advertisement