Advertisement
03 June 2021

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 1.34 लाख नए मामले, 2,887 मरीजों की मौत , इन 5 राज्यों में अब भी एक लाख से ज्यादा केस

PTI Photo

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 34 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण की वजह से एक दिन में 2,887 लोगों की मौत हुई है। इस बीच 2 लाख 11 हजार 499 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,37,82,648 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 21,59,873 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 20 दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। सक्रिय मामलों की संख्या 17,93,645 है और रिकवरी रेट बढ़कर 92.48% हो गया है।

Advertisement

 आंकड़ों में महामारी-

कुल मामले: 2,84,41,986
कुल डिस्चार्ज: 2,63,90,584
मरने वालों की संख्या: 3,37,989
सक्रिय मामले: 17,13,413

देश में कोरोना काल में ये 5 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामले एक लाख से ज्यादा हैं। इसमें कर्नाटक (2.93 लाख), तमिलनाडु (2.88 लाख), महाराष्ट्र (2.16 लाख), केरल (1.92 लाख) और आंध्र प्रदेश (1.43 लाख) शामिल हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 16,387 नए मामले, 21,199 रिकवरी और 463 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 2,93,024 कुल मामले: 26,35,122

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 25,317 नए मामले सामने आए, 483 मौतें और 32,263 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 2,88,702 हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 15,169 नए मामले सामने आए, 285 मौतें और 29,270 रिकवरी भी दर्ज़ की गई; प्रदेश में रिकवरी रेट 94.54% है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में तीसरे स्थान पर स्थित महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में सबसे अधिक 2.98 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,768 नए कोविड-19 मामले, 15,612 रिकवरी और 98 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। सक्रिय मामले- 1,43,795 कुल मुत्यु- 17,17,156

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोरोना अपडेट, कोरोना के आंकड़े, कोविड 19, corona virus, corona update, corona statistics
OUTLOOK 03 June, 2021
Advertisement